Q. निम्नलिखित में से कौन सा शिलालेख कलिंग युद्ध का उल्लेख करता है? Answer:
तेरहवां शिलालेख
Notes: अशोक के तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का उल्लेख है। इसमें 261 ईसा पूर्व कलिंग पर अशोक की विजय का भी जिक्र है और यह भी बताया गया है कि धर्म की विजय को सबसे महत्वपूर्ण माना गया।