Q. निम्नलिखित में से कौन सा विज्ञान की वह शाखा है जो जानवरों और पौधों के जीवाश्मों से संबंधित है? Answer:
पैलियंटोलॉजी
Notes: पैलियंटोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है जो पौधों और जानवरों के जीवाश्मों का अध्ययन करके होलोसीन युग की शुरुआत से पहले जीवन के अस्तित्व के प्रश्न से संबंधित है। ग्रीक में 'पैलियो' का मतलब पुराना होता है।