Q. निम्नलिखित में से कौन सा राजा मौखरियों के शासक अवंतिवर्मन के उत्तराधिकारी बने? Answer:
ग्रहवर्मन
Notes: ग्रहवर्मन, जिन्होंने लगभग 600 ईस्वी में मौखरियों पर शासन किया, अवंतिवर्मन के पुत्र और उत्तराधिकारी थे। उनका विवाह थानेसर के पुष्यभूति वंश के प्रभाकरवर्धन की पुत्री राज्यश्री से हुआ था।