Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक है? Answer:
ओडिशा
Notes: ओडिशा भारत में मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक है। मैंगनीज का उपयोग इस्पात संयंत्रों में किया जाता है। ओडिशा की गोंडाइट खदानें और खोंडोलाइट भंडार मैंगनीज से समृद्ध हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान आता है।