Q. निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपद विंध्य पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में स्थित था? Answer:
अस्सक
Notes: अश्वक या अस्सक महाजनपद गोदावरी और मंजिरा नदियों के बीच स्थित था। यह मध्य भारत में था और दक्षिण भारत की ओर विस्तृत था, जिससे यह विंध्य पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में स्थित एकमात्र महाजनपद बन गया।