जब मादा एनोफिलीज मच्छर उस व्यक्ति का खून चूसती है, जिसके रक्त में मलेरिया परजीवी होते हैं, तो वह नर और मादा गैमीटोसाइट्स को ग्रहण कर लेती है। ये कई चरणों से गुजरकर स्पोरोजोइट में परिवर्तित होते हैं, जो मच्छर की लार ग्रंथियों में मौजूद रहते हैं। स्पोरोजोइट मलेरिया परजीवी का संक्रामक चरण होता है। यह प्रक्रिया पर्यावरणीय तापमान के अनुसार लगभग 10 से 14 दिन में पूरी होती है।
This Question is Also Available in:
English