Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे ऊँचा बाँध है? Answer:
टिहरी बाँध
Notes: उत्तराखंड में टिहरी के पास भागीरथी नदी पर बना टिहरी बाँध एक बहुउद्देशीय रॉक और अर्थफिल एम्बैंकमेंट बाँध है। यह भारत का सबसे ऊँचा बाँध है जिसकी ऊँचाई 260.5 मीटर (855 फीट) है। यह टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और टिहरी जलविद्युत परिसर का मुख्य बाँध है।