Q. निम्नलिखित में से कौन सा पठार ऑस्ट्रेलिया में स्थित है? Answer:
किम्बरली
Notes: किम्बरली पठार ज्वालामुखीय विस्फोटों के कारण बना और यह ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। यह खनिज भंडारों के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें किम्बरलाइट शामिल है, जो हीरा युक्त चट्टानें होती हैं।