Q. निम्नलिखित में से कौन सा पर्वतीय दर्रा उत्तर में नीलगिरी पहाड़ियों और दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित है? Answer:
पाल घाट
Notes: पाल घाट (पलक्कड़ दर्रा) एक पर्वतीय दर्रा है, जो उत्तर में नीलगिरी पहाड़ियों और दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह तमिलनाडु में कोयंबटूर को केरल में पलक्कड़ से जोड़ता है।