Q. निम्नलिखित में से कौन सा कारक किसी वस्तु के प्रत्यास्थता गुणांक के मान को प्रभावित नहीं करता? Answer:
वस्तु की लंबाई और आयतन
Notes: प्रत्यास्थता गुणांक (E) वस्तु की प्रकृति और उसके विकृति के तरीके पर निर्भर करता है। यह वस्तु के तापमान पर भी निर्भर करता है लेकिन वस्तु के आयामों (लंबाई, आयतन आदि) पर निर्भर नहीं करता।