Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? Answer:
अली मर्दान खान ने बंगाल में राजस्व खेती प्रणाली की शुरुआत की
Notes: आय का प्रवाह घटने लगा था इसलिए फारुखसियर के शासनकाल में बंगाल में 'राजस्व खेती' प्रणाली की शुरुआत हुई। इस प्रणाली के तहत राजस्व किसान पूरी वसूली का नौ-दसवां हिस्सा सरकार को देता था और बाकी अपने संग्रह शुल्क के रूप में रखता था।