Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक नदी चैनलों का जाल है जो छोटे और अक्सर अस्थायी द्वीपों से अलग होते हैं? Answer:
ब्रेडेड चैनल
Notes: ब्रेडेड नदी या ब्रेडेड चैनल कई नदी चैनलों का जाल होता है, जो आमतौर पर ब्रेड बार से अलग होते हैं। ये आमतौर पर उन नदियों में पाए जाते हैं जिनमें अवसाद भार अधिक होता है।