Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक धात्विक अयस्क है? Answer:
गैलेना
Notes: गैलेना सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला सीसा खनिज है। यह धात्विक, सीसे के रंग का खनिज है जिसमें घनाकार विदलन और अत्यधिक घनत्व होता है। यह अष्टफलक सल्फाइड समूह का खनिज है, जिसमें धातु आयन अष्टफलक संरचना में होते हैं।