Q. निम्नलिखित में से कौन सा अंतिम ज्ञात पल्लव राजा था जिसने श्रीपुरंबियम की लड़ाई में पांड्यों को हराया था? Answer:
अपराजित
Notes: अपराजित ने लगभग 880 से 893 ईस्वी तक शासन किया। वह अंतिम ज्ञात पल्लव राजा थे जिन्होंने पश्चिमी गंगों और चोलों की मदद से श्रीपुरंबियम की लड़ाई में पांड्यों को हराया था।