Q. निम्नलिखित में से कौन साधारण ब्रह्म समाज से जुड़े थे? 1. आनंद मोहन बोस 2. शिवनाथ शास्त्री 3. उमेश चंद्र दत्ता 4. दुर्गामोहन दास नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना 15 मई 1878 को कोलकाता के टाउन हॉल में आनंद मोहन बोस, शिवनाथ शास्त्री, उमेश चंद्र दत्ता और दुर्गामोहन दास ने की थी।