Q. निम्नलिखित में से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में आता है? Answer:
माल परिवहन
Notes: तृतीयक क्षेत्र या सेवा क्षेत्र त्रि-क्षेत्र सिद्धांत का तीसरा भाग है। इसलिए माल परिवहन इस क्षेत्र में आता है। अन्य क्षेत्र द्वितीयक क्षेत्र (उद्योग और विनिर्माण) तथा प्राथमिक क्षेत्र (कृषि और कच्चा माल) हैं।