Q. निम्नलिखित में से कौन भारत का वायसराय था जब 1919 का रॉलेट एक्ट पारित हुआ था? Answer:
लॉर्ड चेल्म्सफोर्ड
Notes: लॉर्ड चेल्म्सफोर्ड के वायसराय काल में 1919 का रॉलेट एक्ट पारित हुआ था। इस अधिनियम के तहत ब्रिटिश सरकार को किसी भी व्यक्ति को बिना मुकदमे के हिरासत में रखने का अधिकार मिला। बाद में वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने इसे रद्द कर दिया।