Q. निम्नलिखित में से कौन जैविक पदार्थ के अपघटन में सहायक डिट्राइटस फीडर हैं? 1. नेमाटोड्स 2. आर्थ्रोपोड्स 3. अर्थवर्म्स नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: अर्थवर्म और कुछ मिट्टी में पाए जाने वाले जीव जैसे नेमाटोड्स और आर्थ्रोपोड्स डिट्राइटस फीडर होते हैं और जैविक पदार्थ के अपघटन में सहायक होते हैं। इन्हें डेट्रिवोर्स कहा जाता है।