Q. निम्नलिखित में से कौन जहांगीर के दरबार में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला प्रतिनिधि था? Answer:
विलियम हॉकिन्स
Notes: कैप्टन विलियम हॉकिन्स मुगल सम्राट जहांगीर के दरबार में ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले प्रतिनिधि थे। उन्हें तुर्की भाषा का अच्छा ज्ञान था, जो बाबर की मातृभाषा थी। जहांगीर ने उन्हें इंग्लिश खान की उपाधि दी थी।