Q. निम्नलिखित में से कौन जमी हुई वर्षा की बूंदों या फिर से जमे पिघले हुए हिम जल के रूप में होता है? Answer:
ओले
Notes: स्लीट एक प्रकार का वर्षण है जो जमी हुई वर्षा की बूंदों या फिर से जमे पिघले हुए हिम जल के रूप में होता है। यह तब बनता है जब हिमांक बिंदु से अधिक तापमान की एक परत जमीन के पास मौजूद हिमांक से नीचे के तापमान वाली परत के ऊपर होती है।