Q. निम्नलिखित में से कौन एक महिला नयनार संत थीं? Answer:
करैक्काल अम्मैयार
Notes: करैक्काल अम्मैयार, जिनका पूर्व नाम पुनितवती था, तमिल शैव संतों में से एक थीं। उनका विवाह एक व्यापारी से हुआ था, लेकिन भगवान शिव के प्रति उनकी गहरी भक्ति उनके वैवाहिक कर्तव्यों से टकराने लगी। इसलिए उन्होंने विवाह छोड़कर पितृसत्तात्मक मान्यताओं का त्याग कर दिया।