Q. निम्नलिखित में से कौन इतिहास में पेशवा पद को उत्तराधिकार में देने के लिए जाना जाता है? Answer:
बालाजी विश्वनाथ
Notes: बालाजी विश्वनाथ भट्ट कोंकण क्षेत्र के श्रीवर्धन के भट्ट परिवार से थे। वह 1713 ईस्वी से 1719 ईस्वी तक पेशवा रहे। इतिहास में उन्हें पेशवा पद को उत्तराधिकार में देने के लिए जाना जाता है।