Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर डचों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की थी? Answer:
मछलीपट्टनम
Notes: डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1605 में भारत में अपनी पहली फैक्ट्री मछलीपट्टनम में स्थापित की थी। इसके बाद 1610 में पुलिकट, 1616 में सूरत, 1641 में बिमलिपट्टनम और 1653 में चिनसुरा में फैक्ट्रियां स्थापित की गईं।