Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने 1659 में शिवाजी की बढ़ती शक्ति को कुचलने के लिए अफजल खान को भेजा था? Answer:
अली आदिल शाह
Notes: 1659 ईस्वी में बीजापुर के सुल्तान अली आदिल शाह ने दक्कन के सूबेदार अफजल खान को शिवाजी की बढ़ती शक्ति को कुचलने के लिए भेजा था। लेकिन शिवाजी ने बाघनख (या बाघ के पंजे) से अफजल खान का वध कर दिया।