Q. निम्नलिखित में से किस वंश ने सत्य पीर की उपासना की शुरुआत की, जो हिंदुओं में सत्यनारायण के समान माने जाते हैं? Answer:
हुसैन शाही वंश
Notes: सत्य पीर बंगाल में प्रचलित एक धार्मिक विश्वास है, जो इस्लाम और स्थानीय परंपराओं के समन्वय से बना। हुसैन शाही वंश ने 1494 से 1538 तक शासन किया।