Q. निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने कांचीपुरम का दौरा किया था? Answer:
सेलियन सेंदान
Notes: जयंतवर्मन मरवर्मन अवनीसुलमणि के पुत्र और उत्तराधिकारी थे। तमिल इतिहासकार टी. वी. एस. पंडारथार के अनुसार, वही राजा थे जिन्होंने मदुरै पर शासन किया था जब चीनी यात्री ह्वेनसांग ने कांचीपुरम का दौरा किया था।