Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने मोहम्मद आदिल शाह को "शाह" की उपाधि दी थी? Answer:
शाहजहाँ
Notes: मोहम्मद आदिल शाह ने 1636 में शाहजहाँ के साथ संधि की और 1648 में स्वतंत्र शासक के रूप में मान्यता प्राप्त की। उन्होंने विशाल गुंबद वाले गोल गुम्बज का निर्माण कराया और दक्कनी कला व संस्कृति को बढ़ावा दिया, जिससे बीजापुर फारसी और दक्खिनी साहित्य का केंद्र बना।