Q. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को फिरदौस मंज़िल के नाम से जाना जाता था? Answer:
शाह आलम द्वितीय
Notes: अली गोहर, जिन्हें इतिहास में शाह आलम द्वितीय के नाम से जाना जाता है, मुगल साम्राज्य के सोलहवें सम्राट और आलमगीर द्वितीय के पुत्र थे। उन्हें फिरदौस मंज़िल के नाम से भी जाना जाता है। शाह आलम द्वितीय एक बिखरते मुगल साम्राज्य के सम्राट बने।