Q. निम्नलिखित में से किस महासागर में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं? Answer:
प्रशांत महासागर
Notes: प्रशांत महासागर में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं। हवाई द्वीप पर किलाउआ दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है। इसके बाद इटली में एटना और ला रीयूनियन द्वीप पर पिटोन डे ला फूर्नेज़ आते हैं।