Q. निम्नलिखित में से किस ममलुक सुल्तान ने अपनी राजधानी लाहौर से दिल्ली स्थानांतरित की? Answer:
इल्तुतमिश
Notes: इल्तुतमिश के सौतेले भाइयों ने उन्हें ऐबक को गुलाम के रूप में बेच दिया था। उन्होंने ऐबक की बेटी से भी शादी की। ऐबक ने उन्हें ग्वालियर का इक्तादार नियुक्त किया। सुल्तान बनने के बाद उन्होंने अपनी राजधानी लाहौर से दिल्ली स्थानांतरित की।