Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे छोटी है? Answer:
गोवा
Notes: दिए गए विकल्पों में गोवा की समुद्री तटरेखा सबसे छोटी है, जिसकी लंबाई 113.03 किमी है। केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तटरेखा क्रमशः 560 किमी, 457.2 किमी और 374 किमी लंबी है। गुजरात की तटरेखा सबसे लंबी है, जिसकी लंबाई 1915.29 किमी है।