Q. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार विजेता फिल्म में कोई संवाद नहीं है? Answer:
पुष्पक
Notes: पुष्पक विमान 1987 की भारतीय ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे सिंगीतम श्रीनिवास राव ने लिखा और निर्देशित किया है। बिना संवाद वाली इस फिल्म का निर्माण सिंगीतम श्रीनिवास राव और श्रृंगार नगराज ने किया था। इसमें कमल हासन और अमला मुख्य भूमिकाओं में हैं।