Q. निम्नलिखित में से किस देश में प्रसिद्ध इंसलबर्ग "माउंट ऑगस्टस" स्थित है? Answer:
ऑस्ट्रेलिया
Notes: माउंट ऑगस्टस पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट ऑगस्टस नेशनल पार्क में स्थित है। यह एक इंसलबर्ग है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1106 मीटर है। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन प्रचार सामग्री में इसे दुनिया का सबसे बड़ा मोनोलिथ बताया गया है।