Q. निम्नलिखित में से किस कवि ने लीलावती का फारसी में अनुवाद किया? Answer:
अबुल फैजी
Notes: अबुल फैजी अबुल फजल के भाई और एक फारसी कवि थे। उन्होंने गणित पर आधारित ग्रंथ लीलावती का फारसी में अनुवाद किया था। उनके निर्देशन में महाभारत का भी फारसी में अनुवाद हुआ।