Q. निम्नलिखित में से किस अणु की संरचना T-आकार की होती है? Answer:
क्लोरीन ट्राइफ्लोराइड
Notes: क्लोरीन ट्राइफ्लोराइड में केंद्रीय क्लोरीन परमाणु के चारों ओर 10 इलेक्ट्रॉन होते हैं। इसमें पांच इलेक्ट्रॉन युग्म त्रिकोणीय द्विपिरामिडीय संरचना में व्यवस्थित होते हैं और दो इक्वेटोरियल अकेले इलेक्ट्रॉन युग्म होते हैं, जिससे इसकी अंतिम संरचना T-आकार की बनती है।