Q. निम्नलिखित में से किसे 1808 में रणजीत सिंह द्वारा नियमित खजाना स्थापित करने पर वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था? Answer:
भवानी दास
Notes: 1805 में होलकर ने रणजीत सिंह को नियमित खजाना बनाने की सलाह दी थी। अंततः 1808 में रणजीत सिंह ने नियमित खजाना स्थापित किया और दीवान भवानी दास को वित्त मंत्री नियुक्त किया।