Q. निम्नलिखित में से किसने रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, "यह वह महिला थी जो विद्रोहियों में एकमात्र पुरुष थी"? Answer:
ह्यूग रोज
Notes: रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 के महान विद्रोह का नेतृत्व झांसी से किया था। उन्हें ह्यूग रोज ने पराजित किया। श्रद्धांजलि स्वरूप ह्यूग रोज ने कहा, "यह वह महिला थी जो विद्रोहियों में एकमात्र पुरुष थी।"