Q. निम्नलिखित में से किसने तहज़ीब-उल-अख़लाक पत्रिका प्रकाशित की थी? Answer:
सैयद अहमद खान
Notes: साल 1897 में सैयद अहमद खान ने तहज़ीब-उल-अख़लाक पत्रिका प्रकाशित की थी। इसका प्रकाशन 1897 तक चला। साल 1981 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति सैयद हामिद ने इसे दोबारा शुरू किया।