Q. निम्नलिखित में से किसका उपयोग RBI पूंजी प्रवाह के निष्क्रियकरण के लिए करता है? Answer:
ओपन मार्केट ऑपरेशंस
Notes: ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) केंद्रीय बैंक की वह प्रक्रिया है, जिसके तहत वह बैंकों या बैंक समूहों को अपनी मुद्रा में तरलता प्रदान करता है या वापस लेता है। इसके लिए केंद्रीय बैंक खुले बाजार में सरकारी बॉन्ड खरीद या बेच सकता है।