Q. निम्नलिखित में से किन कारणों से मणिपुर की लोकतक झील को 1993 में मॉन्त्रॉ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था? 1) जलकुंभी का अत्यधिक प्रसार 2) एक जलविद्युत संयंत्र का निर्माण नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
दोनों 1 और 2
Notes: मणिपुर की लोकतक झील को निम्नलिखित कारणों से मॉन्त्रॉ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था: 1) जलकुंभी का अत्यधिक प्रसार 2) जलविद्युत संयंत्र के निर्माण के कारण कई देशी मछली प्रजातियाँ विलुप्त हो गईं