Q. निम्नलिखित पर विचार करें: 1. साबरमती आश्रम 2. टॉलस्टॉय फार्म 3. फीनिक्स फार्म महात्मा गांधी द्वारा इनकी स्थापना का सही क्रम कौन सा है? Answer:
3, 2, 1
Notes: 1904 में नेटाल में फीनिक्स बस्ती की स्थापना जॉन रस्किन की पुस्तक "अन्टू दिस लास्ट" के एक ही पाठ से प्रेरित होकर हुई, जिसमें प्रेम, श्रम और मानव गरिमा के साथ सरल जीवन के गुणों की प्रशंसा की गई थी। टॉलस्टॉय फार्म 1910 में स्थापित हुआ। साबरमती आश्रम 1915 में अस्तित्व में आया।