Q. निघंटु निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखा गया था? Answer:
धन्वंतरि
Notes: पुस्तक 'निघंटु' धन्वंतरि द्वारा लिखी गई थी। यह सबसे पुरानी चिकित्सा-बॉटनिकल शब्दकोशों में से एक है। बाद में इस पुस्तक को कश्यप ने संशोधित किया। यह औषधीय जड़ी-बूटियों और दवाओं पर आधारित एक ग्रंथ है।