Q. नागालैंड विधानसभा में तुएनसांग जिले के सदस्यों का चुनाव कौन करता है? Answer:
क्षेत्रीय परिषद द्वारा निर्वाचित
Notes: नागालैंड विधानसभा में तुएनसांग जिले के सदस्य राज्य की जनता द्वारा सीधे नहीं चुने जाते बल्कि क्षेत्रीय परिषद उनका चुनाव करती है। साथ ही तुएनसांग जिले से जुड़े सभी अंतिम निर्णय राज्यपाल अपने विवेक से लेते हैं।