हाल ही में प्रधानमंत्री ने नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 की आधारशिला रखी है। यह परियोजना बिहार के औरंगाबाद में स्थित है। इसकी कुल क्षमता 2400 मेगावाट होगी जिसमें 800 मेगावाट की 3 यूनिट शामिल हैं। यह परियोजना 29,930 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेगी और इसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना है। इससे क्षेत्र को सस्ती बिजली मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना को एनटीपीसी विकसित कर रहा है जो भारत की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी कंपनी है। एनटीपीसी पहले से ही 1980 मेगावाट की नबीनगर स्टेज-1 परियोजना का संचालन कर रहा है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी