Q. धर्मशास्त्र के एक लेखक ने सती प्रथा को आत्महत्या के समान बताते हुए इसका विरोध किया था। दिए गए विकल्पों में से उन्हें पहचानें: Answer:
मेधातिथि
Notes: मेधातिथि मनुस्मृति के सबसे पुराने और प्रसिद्ध टीकाकारों में से एक हैं। उन्होंने सती प्रथा को आत्महत्या के समान माना, जो वेदों द्वारा निषिद्ध थी। किसी को भी अपने जीवन के निर्धारित समय से पहले नहीं मरना चाहिए।