Q. दौलत बेग ओल्डी एयरस्ट्रिप किस क्षेत्र में स्थित है? Answer:
लद्दाख
Notes: लद्दाख में स्थित दौलत बेग ओल्डी काराकोरम पर्वतमाला के पूर्वी सिरे के पास एक ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र में है। यह भारत के सुदूर उत्तर में स्थित है और चीनी सीमा से 8 किमी दक्षिण तथा अक्साई चिन में वास्तविक नियंत्रण रेखा से 9 किमी उत्तर-पश्चिम में है।