दिल्ली विधान सभा देश की पहली ऐसी विधान सभा बनने जा रही है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगी। 12 मई 2025 को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। यह कदम दिल्ली की सौर ऊर्जा उत्पादन में बढ़ती उपलब्धियों को और मजबूत करता है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर भारत का पहला वर्टिकल बायफेशियल सोलर प्लांट लगाया है। विधानसभा में पहले से मौजूद 200 किलोवाट का रूफटॉप सौर संयंत्र अब नए संयंत्र से बदला जाएगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ