Q. दुनिया की पहली तेल चित्रकला निम्नलिखित में से किस देश में पाई गई है? Answer:
अफगानिस्तान
Notes: 2008 में अफगानिस्तान के मध्य बामियान गांव के पास गुफाओं में तेल चित्रकला खोजी गई थी। इन चित्रों का रेडियोकार्बन डेटिंग से 5वीं सदी ईस्वी पूर्व से अधिक पुराना होना साबित हुआ है, जिससे ये दुनिया की सबसे पुरानी तेल चित्रकला बन गई हैं।