हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) में तेंदुओं की संख्या 2022 के बाद से 198.91% बढ़ी है। यह रिजर्व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। इसमें दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य तथा बफर जोन में कई वन क्षेत्र शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ