Q. दाग (घोड़ों की पहचान के लिए निशान) और चेहरा (सैनिकों का विवरण दर्ज करने की प्रणाली) की शुरुआत किसने की थी? Answer:
अलाउद्दीन खिलजी
Notes: प्रशासनिक सुधारों के अंतर्गत अलाउद्दीन खिलजी ने दाग यानी घोड़ों को चिन्हित करने की प्रणाली और चेहरा यानी सैनिकों की पहचान दर्ज करने की व्यवस्था शुरू की थी।